विरोध के बाद स्थगित की गई जनगणना ट्रेनिंग

विरोध के बाद स्थगित की गई जनगणना ट्रेनिंग











आजमगढ़। शुक्रवार से सर्वोदय पब्लिक स्कूल में शुरू हुई जनगणना ट्रेनिंग शनिवार को रोक दी गई। यह प्रशिक्षण मौजूद प्रशिक्षु कर्मचारियों के विरोध के बाद रोका गया। उत्तर प्रदेश के जनगणना विभाग के निदेशक के आदेश से शुक्रवार 20 मार्च से 31 मार्च तक पांच पांच दिवसीय बैचवार प्राशिक्षण का निर्देश जारी किया गया था। शनिवार को सुबह दस बजे साठ सत्तर के करीब कर्मचारी पहुंचे तो कुछ स्वास्थ के प्रति जागरुक कर्मियो ने इसका विरोध शुरू किया। देखते ही देखते सभी प्रशिक्षुओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया। थोड़ी देर में सबंधित अफसरों ने वहां पहुंचकर सावधानी के साथ ट्रेनिंग लेने के लिए मनाना शुरू किया लेकिन कर्मचारी नहंी माने। एसडीएम रावेंद्र सिंह ने उच्चधिकारियों से मशविरा करने के बाद प्रशिक्षण को अगले आदेश तक के लिए स्थगित करने का निर्देश दे दिया।














  •  

  •  

  •  

  •